डी – मार्ट का शेयर 5000 के रिकॉर्ड स्तर के करीब क्या अभी भी है निवेश का सही मौका

Avenue Super Mart Share : डी – मार्ट ( D-Mart ) का शेयर 5,000 के रिकॉर्ड स्तर के करीब क्या अभी भी है निवेश का सही मौका, एवेन्यू सुपरमार्ट लिमिटेड का शेयर थोड़ी नरमी के साथ 4,175 रुपए पर ट्रेड कर रहा है लेकिन यह अपने 5000 के रिकॉर्ड स्तर के बिल्कुल करीब है ऐसे में निवेशक उलझन में है की निवेश करें या जो है उन्हें भी बेच कर निकल जाए आईए जानते हैं विशेषज्ञ क्या कहते हैं |

D Mart Share Price : एवेन्यू सुपरमार्ट का शेयर, बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह अपने 5,000 के स्तर के बिल्कुल करीब ट्रेड कर रहा है हाल फिलहाल कुछ कारोबारी सत्रों में इसमें नरमी दिखाई दी और तीन प्रतिशत तक लुढ़कने के बाद में 4,070 के आसपास ट्रेड करते दिखाइए दे रहे हैं ऐसे में इस स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशक उलझन में है कि अब आगे क्या रणनीति अपनाएं मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है रेटिंग एजेंसी सीएलएसए (CLSA) ने भी इसे बाय रेटिंग पर रखा है इस ब्रोकरेज फॉर्म के मुताबिक शेयर का टारगेट 5,110 रुपए के आसपास है यानी यहां से भी शेयर 22% की तेजी दिखा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ब्रोकरेज फर्म का इस शेयर डी – मार्ट ( D-Mart ) पर क्या है अनुमान।

सीएलएस (CLSA) ने डी मार्ट के शेयर पर अच्छी रिसर्च की है और इसमें निवेश को लेकर सकारात्मक संकेत दिए हैं सीएलएस के विशेषज्ञ ने इस स्टॉक पर बढ़त के लिए 26 विशेषज्ञ लिस्ट में से 11 ने पॉजिटिव रेटिंग दी है।

आखिर क्या वजह है कि ब्रोकरेज फॉर्म इस शेयर में अभी भी बने रहने की सलाह दे रही है।

D Mart / डी मार्ट ग्रुप के राधा कृष्ण दमानी और उनकी फैमिली के सभी सदस्य अपने रिटेल स्टोर का तेजी से विस्तार कर रहे हैं जिसके लिए देशभर के सभी राज्यों में नए स्टोर खोलने पर ध्यान दे रहे हैं बात करें तो महाराष्ट्र ,गुजरात ,छत्तीसगढ़ ,पंजाब ,तमिलनाडु राजस्थान में बहुत तेजी से स्टोर खुल रहे हैं इन स्टोर की सबसे अच्छी बात यह है कि सभी स्टोर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं और रिटेल स्टोर के अन्य ब्रांड और लोकल मार्केट को भी अच्छा कंपटीशन दे रहे हैं।

Leave a Comment