SEBI Against Mule Account : IPO Update आईपीओ में पैसा लगाते हैं तो जान लीजिए यह खबर नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान। मार्केट रेगुलेटर ने म्यूलअकाउंट के खिलाफ बड़ा ऐक्शन लिया जो आईपीओ बाजार में म्यूल एकाउंट्स का इस्तेमाल आईपीओ या डेट इश्यू में सब्सक्रिप्शन का डाटा बढ़ाने के लिए करते थे,और आईपीओ में जमकर मुनाफा भी कमाते थे।
IPO GMP : शेयर मार्केट में लगातार कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही है ऐसे में ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी काफी बड़ा हुआ दिखाई देता है और यदि आप भी इसी ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखकर आईपीओ में अप्लाई करते हैं तो आपके साथ भी धोखा हो सकता है आईए जानते हैं कैसे?
सेबी ने अपने इन्वेस्टिगेशन में पता लगाया है कि कुछ बैंकर्स और वेल्थ मैनेजर आईपीओ और डेट इश्यू के सब्सक्रिप्शन का जो डाटा होता है उसे बढ़ाने के लिए म्यूल एकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे थे जिसके जरिए आईपीओ का सबसे सब्सक्रिप्शन बड़ा चढ़ा कर दिखाया जाता था और बोली लगाने के कुछ समय बाद ही यह एप्लीकेशन कैंसिल कर दी जाती थी या अपने आप रिजेक्ट हो जाती थी इसके जरिए आईपीओ सब्सक्रिप्शन और ग्रे मार्केट में बढ़त देखने को मिलती थी।
What Is Mule Trading Account | आखिर क्या होता है यह म्यूल अकाउंट ?
यह एक तरीके से एक ऐसा अकाउंट होता है जिसे ओपन तो कोई और व्यक्ति करता है लेकिन इस्तेमाल कोई दूसरा ही व्यक्ति करता है इस प्रकार के अकाउंट का इस्तेमाल अधिकतर टैक्स चोरी या मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधी गतिविधियों में किया जाता है किसी प्रकार के अकाउंट का इस्तेमाल अब आईपीओ और डिमैट अकाउंट को अपडेट करने के लिए भी किया जा रहा है जिसके जरिए आईपीओ बाजार को मैनिपुलेट करके ग्रे मार्केट प्रीमियम को बढ़ाकर दिखाना भी शामिल है।
म्यूल अकाउंट्स इस्तेमाल अवैध।
म्यूल एकाउंट्स का प्रयोग करना अवैध माना गया है इन्हें इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ मनी लांड्रिंग के तहत मुकदमा भी चलाया जा सकता है टैक्स के नियमों के हिसाब से भी यह एक अवैध गतिविधि है आरबीआई और से भी दोनों ही ऐसे अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और ऐसे निवेशक और ऑपरेटर जो इन अकाउंट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें जल्दी पकड़ा जा सकता है।
आपको जानकारी के लिए बता दे अगर आप बैंक अकाउंट या डिमैट अकाउंट ओपन करवाते हैं तो जिस आवेदन करता ने अपनी केवाईसी कराई है वही अपने बैंक या डिमैट अकाउंट को इस्तेमाल कर सकता है यदि दूसरा कोई व्यक्ति उसे इस्तेमाल करता है तो वह कानून अपराध है।
यह भी पढ़ें।
Semiconductor Stocks : रॉकेट की तरह भाग रहे हैं, जानिए क्या है बड़ी वजह।
डी – मार्ट का शेयर 5000 के रिकॉर्ड स्तर के करीब क्या अभी भी है निवेश का सही मौका
1 . What Is Mule Trading Account | आखिर क्या होता है यह म्यूल अकाउंट ?
Ans . यह एक तरीके से एक ऐसा अकाउंट होता है जिसे ओपन तो कोई और व्यक्ति करता है लेकिन इस्तेमाल कोई दूसरा ही व्यक्ति करता है इस प्रकार के अकाउंट का इस्तेमाल अधिकतर टैक्स चोरी या मनी लॉन्ड्रिंग जैसे अपराधी गतिविधियों में किया जाता है किसी प्रकार के अकाउंट का इस्तेमाल अब आईपीओ और डिमैट अकाउंट को अपडेट करने के लिए भी किया जा रहा है जिसके जरिए आईपीओ बाजार को मैनिपुलेट करके ग्रे मार्केट प्रीमियम को बढ़ाकर दिखाना भी शामिल है।