Open Network For Digital Commerce: इस सरकारी कॉमर्स वेबसाइट का उद्देश्य है फ्लिपकार्ट और अमेजॉन जैसी कंपनियों की मोनोपोली को खत्म करना जिसमें सेलर अपना सामान काम कमिशन ग्राहकों तक सीधे बेच सकते हैं।
ONDC देश में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस इ-कॉमर्स वेबसाइट को सरकार खुद चल रही है और किफायती दामों पर ग्राहकों को अच्छा सामान पहुंचने के लिए आईएनडीसी तेजी से कार्य कर रही है
आखिर क्या है ओएनडीसी ई कॉमर्स। What Is ONDC
ओएनडीसी का पूरा नाम है ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स जिसको देश के 180 शहरों में शुरू किया गया था और जिसका उद्देश्य ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजॉन फ्लिपकार्ट के बढ़ते हुए वर्चस्व को काबू में करना और खरीदार और विक्रेताओं के अधिकारों को सुरक्षित रखना ताकि विक्रेता मनमाने कमिश्नर से खुद को बचा सके और खरीदार भी कम दाम की विकल्पों को प्राप्त कर सके।
Ondc Features | Benefits |
---|---|
Lower prices | Encourages competition |
Enhanced customer experience | Privacy |
Government | Customer support |
E-commerce | Discounts and promotions |
Empowering businesses | Enhanced Transparency |
Expanded customer choice | Innovation |
जिसके लिए ओएनडीसी खरीदार और विक्रेताओं के बीच में सीधे संपर्क स्थापित करता है जिसके लिए मोबाइल ऐप का सहारा लिया जाता है साथ ही डेस्कटॉप के लिए वेबसाइट भी है जिसमें पेटीएम जैसे ओएनडीसी ई-कॉमर्स के साथ जुड़े हुए हैं जिसके जरिए ग्रॉसरी ,होम डेकोर और घर की अन्य जरूरत का सामान ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
सरकार का प्रमुख उद्देश्य है की विक्रेताओं को बहुत ही कम दर पर अपने सामान बेचने के लिए एक प्लेटफार्म दिया जाए ताकि भविष्य में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर कमीशन को लेकर की जा रही मनमानी से विक्रेता सुरक्षित रह सके साथ ही ग्राहक को भी उचित दर पर सामान मिल सके क्योंकि यह सभी ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों के लिए भी काफी महंगी साबित हो सकती है इसी को ध्यान में रखते हुए कॉमर्स ओएनडीसी प्लेटफार्म विक्रेता से सिर्फ दो से चार प्रतिशत तक का ही कमीशन ले रहा है इस प्लेटफार्म पर प्रोडक्ट के साथ-साथ सर्विस भी सेल की जा रही है जिसको लेकर ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दे सकता है।
Open Network For Digital Commerce | प्लेटफॉर्म की विशेषताएं |
---|---|
विक्रेताओं को कमीशन कम | – कॉमर्स ओएनडीसी प्लेटफार्म से विक्रेता सिर्फ दो से चार प्रतिशत तक का कमीशन लेता है |
सुरक्षित विक्रेता | – विक्रेता सुरक्षित रह सके और ग्राहकों को उचित दर पर सामान मिले |
ग्राहक सेवा और सेवाएं | – साथ ही, प्लेटफॉर्म पर सर्विस भी सेल की जा रही है जिससे ग्राहकों को उत्साह मिल रहा है |
दिग्गजों को टक्कर | – आने वाले समय में यह सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को भी कड़ी टक्कर दे सकता है |
ONDC Food Delivery: इस प्लेटफार्म पर स्विग्गी जोमैटो जैसी कंपनियों से भी कम कीमत और बेहतर क्वालिटी का खाना मिल रहा है यही कारण है कि ओएनडीसी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है ।
पेटीएम ,गूगल पे, फोनपे जैसी पेमेंट एप्स पर ओएनडीसी उपलब्ध है जिसमें कि आप इन मोबाइल ऐप के जरिए ओएनडीसी की सर्विस ले सकते हैं जिसमें फूड बुकिंग जैसी सर्विस तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है जिसमे की सेलर और बायर दोनों को आपस में कनेक्ट किया जाता है जिसके लिए इस प्लेटफार्म पर बहुत ही कम कमीशन चार्ज किया जाता है।
यह भी पढ़े ।
BharOs स्वदेशी ऑपरेटिंग सिस्टम जो है एंड्रॉयड और आईओएस का तोड़।
1 . What Is Ondc ?
Ans . ओएनडीसी का पूरा नाम है ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स जिसको देश के 180 शहरों में शुरू किया गया था और जिसका उद्देश्य ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी अमेजॉन फ्लिपकार्ट के बढ़ते हुए वर्चस्व को काबू में करना और खरीदार और विक्रेताओं के अधिकारों को सुरक्षित रखना ताकि विक्रेता मनमाने कमिश्नर से खुद को बचा सके और खरीदार भी कम दाम की विकल्पों को प्राप्त कर सके।
2 . Ondc Full Form ?
Ans . Open Network For Digital Commerce