Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 1.10 लाख में लॉन्च 

Ather Rizta : बाजार में Ather ने मात्र 1.10 लाख में शानदार इलैक्ट्रिक स्कूटर Rizta लांच किया जोकि फैमिली ओरिएंटेड स्कूटर है इस वर्ष पत्थर का यह बिल्कुल नया स्कूटर है जो की कंपनी द्वारा लांच किया गया है वही बात करें कंपनी के लोकप्रिय स्कूटर तो इसमें अथर 450 सीरीज के इलैक्ट्रिक स्कूटर पहले ही बाजार में जबरदस्त बिक्री का रिकॉर्ड बना रहे हैं।

Ather Rizta दो वैरिएंट में एस और जेड में उपलब्ध है यह स्कूटर दर 450 सीरीज के इलैक्ट्रिक स्कूटर से कुछ अलग डिजाइन और वेरिएंट में बाजार में उतर गया है जिसमे की फ्रंट एप्रिन में एकीकृत डीआरएल और टर्न इंडिकेटर भी शामिल किए गए हैं जो की हेडलाइट क्लस्टर के साथ शामिल किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ऑथर ने अपने 450 मॉडल से कुछ अलग करने की कोशिश की है जिसमें कई शानदार फीचर ऐड करने के लिए कंपनी ने काफी अच्छा प्रयास किया है इसके डिजाइन में टेल लाइट का साइज हैडलाइन के समान दिया गया है और बॉडी वर्क के भीतर भी अच्छी तरह फिट हो जाता है कुल मिलाकर Rizta का डिजाइन युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है।

यह स्कूटर अथर द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है जिसमे की 900 MM की लंबी सीट भी शामिल की गई है कंपनी का कहना है कि यह भारतीय बाजार में उपलब्ध किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा बड़ी सीट है साथ ही इस सीट के नीचे भी बहुत बड़ा बूट स्पेस दिया गया है जिसमें आप ऑफिस और किराना का सामान ,लगेज आदि भी आसानी से रख सकते हैं किसी बड़े स्पेस में छोटा सामान को रखने के लिए भी एक छोटा सा स्टोरेज दिया गया है इसमें करीब 22 लीटर की जगह होती है कुल मिलाकर 54 लीटर की जगह आपको इस स्कूटर में देखने को मिलेगी।

Ather Rizta Battery: अब बात करें इस स्कूटर की बैटरी की तो यह भी दो साइज में उपलब्ध है Rizta S मॉडल में 2.9 किलोवाट की बैटरी है जो कि करीब 105 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है वही Rizta Z ,3.7 किलो वाट की बैटरी जिसकी रेंज 125 किलोमीटर है ,वही बात बात करें बैटरी की वारंटी की तो यह 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आती है अथर का मानना है कि इसकी IP 67 रेटिंग है और 400 मिनी वाटर वेल्डिंग क्षमता के साथ आती है। 

Ather Rizta Top Features 

  • Z वैरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी 
  • नेविगेशन के साथ 7 इंच TFT कलर डिस्प्ले 
  • 450x से अलग यूआई 
  • डीप व्यू एलसीडी डिस्प्ले 
  • दो राइड मोड स्मार्ट इको और जिप 
  • रिवर्स मोड और हिल होल्ड मोड 
  • टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटे 
  • सीट के नीचे वायरलेस चार्जर 
  • मोबाईल और लैपटॉप चार्ज की सुविधा 

यह भी पढ़े।

Apple iphone 16 pro Max फीचर्स ने सबको चौंकाया जानिए पूरी खबर ।

Leave a Comment