Eid-Ul-Fitr-2024 Live Update : ईद उल फितर त्योहार शव्वाल अर्धचंद्र के दर्शन के एक दिन बाद मनाया जाएगा ईद उल फितर की तारीख समय और अन्य विवरण के लिए नीचे पूरी जानकारी दी गई है ।
Eid-Ul-Fitr-2024 भारत में ईद उल फितर 10 अप्रैल या 11 अप्रैल 2024 को मनाए जाने की संभावना है हालांकि यह पूरी तरह से शव्वाल अर्धचंद्र दर्शन पर निर्भर करता है ईद उल फितर या रमजान ईद के रमजान के उपवास के महीने के अंत का प्रतीक माना जाता है। विशेषज्ञों का मानना है कि पूर्ण सूर्य ग्रहण से चंद्रमा के दर्शन पर असर हो सकता है वहीं कुछ रिपोर्ट के आधार पर माना गया है कि सूर्य ग्रहण के तुरंत बाद अर्धचंद्र नहीं देखा जा सकता है इसलिए 9 अप्रैल 2024 तक चंद्र दर्शन में कुछ अधिक समय लग सकता है अर्धचंद्र के दर्शन के एक दिन बाद यह ईद का त्यौहार मनाया जाएगा।
यह भी पढ़े।
Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 1.10 लाख में लॉन्च
Eid-Ul-Fitr-2024 ईद उल फितर 2024 चंद्रमा का दर्शन अमेरिका में लाइव किया जाएगा अमेरिकी नौसेना के वेधशाला विशेषज्ञ ने बताया है कि अमावस्या के 1 दिन के भीतर चंद्र अर्धचंद्र को देखना आमतौर पर काफी मुश्किल हो सकता है इस समय अर्द्ध चंद्राकार काफी पतला होता है और इसकी सतह की चमक कम होती है और गोधूलि में आसानी से यह गायब भी हो जाता है
वहीं पाकिस्तान में भी ईद उल फितर को लेकर उत्साह बरकरार है पाकिस्तान में शव्वाल अर्धचंद्रका दर्शन ईद उल फितर 2024 चांद का दीदार पाकिस्तान में रूएत ए हिलाल कमेटी शव्वाल चांद देखने के लिए मंगलवार शाम को बैठक करेगी ईद उल फितर का पहला दिन 10 अप्रैल को पड़ेगा क्योंकि शव्वाल चंद्रमा 9 अप्रैल को देखे जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े।
Apple iphone 16 pro Max फीचर्स ने सबको चौंकाया जानिए पूरी खबर ।