Penny Stock : 2 पैसे के शेयर ने दिया 1215% का रिटर्न जानिए पूरी ख़बर।

Penny Stock : 2 पैसे के शेयर ने दिया 1215% का रिटर्न, शेखावटी पॉली यार्न यह एक ऐसा पेनी स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिया है शेयर में 2 पैसे से आज ₹2 के स्तर पर पहुंच गया है।

Shekhawati Ploy Yarn Limited : शेयर बाजार अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है ऐसे में कुछ छोटे शेयर भी जमकर मुनाफा दे रहे हैं ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है मैन्युफैक्चरिंग फर्म शेखावटी पॉली यार्न कंपनी का शेयर 1 साल पहले निवेशकों को 310% तक का रिटर्न दे चुका है जो की 10 अप्रैल को मात्र 60 पैसे के भाव पर बिक रहा था वही बात करें आज तो यह ₹2.63 पैसे पर पहुंच चुका है अब बात करें 4 सालों में तो यह स्टॉक कई गुना रिटर्न दे चुका है यह शेर मात्र दो पैसे से वर्तमान में ₹2.63 पैसे पर पहुंच चुका है प्रतिशत के हिसाब से देखें तो कल 1215% का रिटर्न यह शेयर दे चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यही भी पढ़े।

Tesla in India : एलोन मस्क ने किया कंफर्म इसी महीने के अंत तक हो जाएगी भारत में एंट्री। 

यह शेयर पीछले 4 महीने में से 2 में पॉजिटिव रिटर्न दे चुका है बात करें मार्च में तो यह 4.4% और फरवरी में करीब 13.5% तक की गिरावट की बात अप्रैल में अब तक 14% उछाल पर ट्रेड कर रहा है वही बात करें तो जनवरी में इसमें 53% तक की बढ़ोतरी हुई थी अब 7 सितंबर 2023 को अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर 0.46 से लगभग 472% बढ़ चुका है।

क्या करती है यह शेखावटी पॉली लिमिटेड : यह कंपनी भारत में पॉलिएस्टर टेक्सचराइज्ड ट्विस्टेड यार्न और बुने हुए कपड़ों का निर्माण करती है साथ ही घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में यह अपने उत्पादों को बेचती है टेक्सचराइजिंग या ट्विस्टिंग यार्न विभिन्न बना हुआ कपड़ा जैसे सरीना,लाइक्रा, ब्राइट स्पिन लाइक्रा जैसी वैरायटी में कंपनी तेजी से आगे बढ़ रही है और अधिक कपड़ा उत्पादों के निर्माण के साथ-साथ ड्रेस सामग्री फैंसी यार्न  के क्षेत्र में भी कंपनी बहुत अच्छा काम कर रही है।

यही भी पढ़े।

RBI Retail Direct Scheme क्या है, जानिए कैसे आपको इस स्कीम से फायदा हो सकता है ?

Leave a Comment