Modi का वादा मुद्रा लोन स्कीम अब 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रुपए।

Mudra Loan Update : Modi का वादा मुद्रा लोन स्कीम अब 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख रुपए , 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने एक बड़ी घोषणा की है की मुद्रा लोन को 10 लाख रुपए से बढ़कर 20 लाख रुपए तक कर दिया जाएगा अगर बीजेपी की सरकार वापस आती है तो।

लोकसभा चुनाव अब नजदीक है ऐसे में सभी पार्टियों लोक लुभावने स्कीम से जनता को वोट के लिए प्रेरित कर रही है ऐसे में मोदी जी ने भी बड़ी घोषणा की है जिसमें उनकी लोकप्रिय स्कीम मुद्रा लोन योजना जिसे भारत के छोटे-मोटे व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर लाभ उठाया है उसे बढ़ाकर 10 लाख से 20 लाख रुपए करने की घोषणा की है अगर बीजेपी सरकार दुबारा बनती है तो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) Mudra Loan Scheme 2024 छोटे उद्योगों का सहारा , बिना गारंटी 1-10 लाख तक का लोन, यह योजना श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही है जिसका शुभारंभ वर्ष 2015 पीएम मोदी द्वारा किया गया था जिसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों को बिना गारंटी व्यापार के लिए लोन प्रदान करना है।

MUDRA : Micro Units Development and Refinance Agency ( माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी )

मुद्रा लोन के प्रकार | Type Of Mudra Loan

मुद्रा योजना के अंतर्गत तीन प्रकार की योजनाओं में लोन दिया जाता है |

योजनालोन राशिअधिकतम राशि
शिशु₹50,000
किशोर₹50,000₹5,00,000
तरुण₹5,00,000₹10,00,000

( Pm Mudra Loan ) मुद्रा लोन की विशेषताए :

विशेषताएविवरण
लोन के प्रकारटर्म लोन, वर्किंग कैपिटल, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी
मुद्रा योजनाशिशु लोन ,किशोर लोन और तरुण लोन
लोन राशि– शिशु योजना के तहत ₹50,000 तक – किशोर योजना के तहत ₹50,001 से ₹5 लाख तक – तरुण योजना के तहत ₹500001 से ₹10 लाख रुपए तक
ब्याज दरआवेदन की प्रोफाइल और बिजनेस संबंधी जरूरत के मुताबिक
सिक्योरिटीकुछ भी नही
भुगतान अवधि12 माह से 5 साल तक
लाभविवरण
कोलेटरल या गारंटी के बिना लोन सहायताबिना किसी कॉलेटरल या गारंटी के लोन सहायता
क्रेडिट गारंटी (CGTMSE) योजनाओं का समर्थनभारत सरकार की क्रेडिट गारंटी (CGTMSE) योजनाओं के तहत कवर किए गए लोन प्रदान करना
महिला उद्योगों के लिए विशेष छूटमहिला उद्योगों के लिए ब्याज दरों में विशेष छूट
नाम मात्र प्रोसेसिंग फीस पर आवेदननाम मात्र प्रोसेसिंग फीस पर लोन के लिए आवेदन
लोन का भुगतान के लिए 5 वर्ष का समयलोन का भुगतान के लिए 5 वर्ष तक का समय
विभिन्न सुविधाएंटर्म लोन, वर्किंग कैपिटल, और ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाना
प्रोसेसिंग फीसप्रोसेसिंग फीस मंजूर हुई लोन राशि की 0.50 प्रतिशत अथवा लोन संस्था पर निर्भर करती है

मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बिजनेस की सूची।

  • कमर्शियल वाहन जैसे ट्रॉली ,ऑटो रिक्शा , ट्रैक्टर , थ्री व्हीलर , ई-रिक्शा और कमर्शियल ट्रांसपोर्ट वाहनों को खरीदने के लिए भी इस योजना में लोन प्रदान किया जा सकता है।
  • छोटे व्यापारियों दुकानदारों के लिए व्यापारिक लोन।
  • सर्विस सेक्टर जैसे सैलून ,मेडिकल शॉप , ड्राई क्लीनर्स , सिलाई की दुकान, जिम ,फोटोकॉपी आदि भी इस योजना में लोन ले सकते हैं।
  • कृषि संबंधित गतिविधि जैसे मत्स्य पालन , मुर्गी पालन , मछली पालन , मधुमक्खी पालन , फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट आदि भी इस योजना में शामिल है।
मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंको की सूची
Bank NameOfficial Website
PUBLIC SECTOR BANKS
State Bank of IndiaSBI Official Website
Bank of BarodaBoB Official Website
Bank of IndiaBoI Official Website
Bank of MaharashtraBoM Official Website
Canara BankCanara Bank Official Website
IDBI Bank Ltd.IDBI Bank Official Website
Indian BankIndian Bank Official Website
Punjab National BankPNB Official Website
Syndicate BankSyndicate Bank Official Website
UCO BankUCO Bank Official Website
Union Bank of IndiaUnion Bank Official Website
Bhartiya Mahila BankBMB Official Website
Central Bank of IndiaCBI Official Website
Indian Overseas BankIOB Official Website
PRIVATE SECTOR BANKSBank Official Website
Axis Bank Ltd.Axis Bank Official Website
Catholic Syrian Bank Ltd.Catholic Syrian Bank Official Website
City Union Bank Ltd.City Union Bank Official Website
DCB Bank Ltd.DCB Bank Official Website
Federal Bank Ltd.Federal Bank Official Website
HDFC Bank Ltd.HDFC Bank Official Website
ICICI Bank Ltd.ICICI Bank Official Website
IndusInd Bank Ltd.IndusInd Bank Official Website
Jammu & Kashmir Bank Ltd.J&K Bank Official Website
Karur Vysya Bank Ltd.Karur Vysya Bank Official Website
Kotak Mahindra Bank Ltd.Kotak Bank Official Website
Nainital Bank Ltd.Nainital Bank Official Website
South Indian BankSouth Indian Bank Official Website
Tamilnad Mercantile Bank Ltd.TMB Official Website
The Ratnakar Bank Ltd.RBL Bank Official Website
Yes Bank Ltd.Yes Bank Official Website
IDFC Bank Ltd.IDFC Bank Official Website

यह भी पढ़े।

SBI E Mudra Loan 2024 : छोटे उद्योगों को आर्थिक सहायता प्रदान कराने के लिए आसान योजना।

Leave a Comment