Vijay Kedia ने जिस IPO में पैसा लगाया लिस्टिंग पर ही मिला 400% का रिटर्न ।

Tac Infosec IPO : शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है वही आईपीओ बाजार में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है हाल फिलहाल आए टेक इन्फोसेक आईपीओ जोकि आईटी कारोबार की एक दिगज कंपनी है लिस्टिंग पर अपने निवेशकों को 400 % का बंपर रिटर्न दे चुका है।

बुधवार को कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी देकर बताया कि हाल ही में एक महत्वपूर्ण साइबर सिक्योरिटी ऐसेसर का काम मिला है जिसमें यह कंपनी ऐप के सिक्योरिटी पर कामकाज करेगी तक इंफोसिस एस एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है जो इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रही है और कंपनी को बड़ी-बड़ी कंपनियों से लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं गूगल द्वारा साल 2019 में लॉन्च ऐप डिफेंस अलायंस के लिए टेक इंफोसेक को भी काम मिल चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़े।

HUL Share News : शेयर में क्यों नहीं थम रही है गिरावट FIIs ने भी की भारी बिकवाली।

Tac Infosec IPO :लिस्टिंग पर दिया निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न :

Multibagger IPO : इस कंपनी का आईपीओ हाल फिलहाल में ही आया था जिसमें एसएमई प्लेटफार्म पर लॉन्च किया गया था टेक इन्फोसेक शेयरों ने लिस्टिंग के बाद से ही अपने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है 5 अप्रैल 2024 को 174 फ़ीसदी के प्रीमियर पर कंपनी के शेयर लिस्ट हुए थे जिसके बाद भी शेयर में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली और शेयर 290 रुपए के भाव पर लिस्ट होने के बाद भी 540 रुपए तक के हाई पर पहुंच गया वहीं बात करें इस आईपीओ की तो इश्यू प्राइस 106 रुपए मात्रा प्रति शेयर रखा गया था जो की बढ़कर अब ₹500 के करीब पहुंच चुका है ऐसे में निवेशकों को 400% तक का फायदा हो चुका है।

विजय केडिया ने खेला शेयर में बड़ा दाव। 

विजय केडिया ने इस कंपनी पर बड़ा दाव खेला और लिस्टिंग के बाद से 400% तक का बंपर रिटर्न कमाया वही रिपोर्ट्स की माने तो दलाल स्ट्रीट के दिग्गज निवेशक विजय केडिया और उनके बेटे अंकित विजय केडिया के पास टेक इन्फोसेक के कुल 15 लाख इक्विटी शेयर है यह कंपनी में उनकी 14.6 फ़ीसदी सेदरी को दिखता है।

यह भी पढ़े।

अगर शेयर बाजार में मुनाफा कमाना चहते हैं तो PE Ratio के बारे में जान लीजिए।

Tac Infosec IPO Price Today

Click Here

Leave a Comment