Covishield Vaccine Controversy : एस्ट्रोजेनिका की कोविशील्ड वैक्सीन पर पहले भी उंगलियां उठ रही थी कई देशों ने शुरुआत में वैक्सीन पर बन भी लगा दिया था अब खबर निकलकर आ रही है कि खुद दवा कंपनी ने अदालत में मान लिया है कि वैक्सीन के कुछ मामलो में खून का थक्का जमने की रिपोर्ट आ रही है जिसके बाद कंपनी को जवाब देना भारी पड़ रहा है।
Covishield Vaccine : Covid -19 ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया था दुनिया भर में लाखों की संख्या में मौते हुई इसके बाद मेडिकल साइंस ने काफी मेहनत के बाद वैक्सीन का फार्मूला खोज और जिसे सभी मंजूरियां जल्द से जल्द दी गई इसके बाद पूरी दुनिया में वैक्सीन लगवाई जाने लगी उन्हें में से एक कंपनी थी एस्ट्रोजेनिका की कोविशील्ड जिस कंपनी ने आप खुद मान लिया है कि कुछ लोगों के साथ दुष्प्रभाव की संभावनाओं से मना नहीं किया जा सकता है।
Covishield Vaccine Heartattack Case : एस्ट्रोजेनिका की कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले एक शख्स स्कॉट ने इस वैक्सीन को लगवाने के बाद आरोप लगाया कि 2021 में वैक्सीन लेने के बाद उसकी समस्या दिन-ब-दिन बिगड़ने लगी और उसके शरीर में खून के थक्के जमने लगे और जिसका दुष्प्रभाव उसके मस्तिष्क तक भी हुआ जिसके बाद डॉक्टरों ने भी उसकी हालत को देखकर जवाब दे दिया।
इसके बाद इस शख्स ने एस्ट्रोजेनिका के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दायर किया शुरुआत में कंपनी ने जवाब देने से भी इंकार कर दिया लेकिन कोर्ट के आगे एस्ट्रोजेनिका ज्यादा दिन तक मामले को टाल नहीं पाई और कंपनी को मनाना पड़ा कि कुछ हालातो में दुष्परिणाम हो सकते हैं जिससे मना नहीं किया जा सकता है और इसमें थ्रांबोसाइटोपेनिया सिंड्रोम भी इसी दुष्परिणाम का कारण हो सकता है।
स्कॉट की पत्नी ने बताया कि इस दुष्परिणामों की वजह से उसके पति और पूरे परिवार को बुरे दौर से गुजरना पड़ा और तकलीफें झेलनी पड़ी उनके पति स्कॉट को स्थाई ब्रेन इंजरी हो चुकी है और अब वह बहुत बुरी हालातो से गुजर रहे हैं और ना ही उनके पति अब नौकरी करने की हालत में रहे हैं एस्ट्रोजेनिका के कोर्ट में स्वीकारनामी के साथ इस परिवार ने मुआवजे की मांग भी की गई है।
यूके की मेडिसिन एंड हेल्थ केयर प्रोडक्ट रेगुलेटरी एजेंसी ने माना है कि उनके देश में 80 से ज्यादा ऐसे मामले हैं जिनमें मौत का कारण वैक्सीन से खून के थक्के जमने के कारण हुआ।
अब पहली बार टीटीएस और कार्डियक अरेस्ट जैसी बातें भी निकाल कर सामने आ रही है जिन पर कंपनी का कहना है कि यह दुर्लभ मामले हो सकते हैं जिनकी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
एस्ट्रोजेनिका की कोविशील्ड के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटिश अदालत में प्रभावित परिवारों के कुल 51 से ज्यादा केस चल रहे हैं जिनमें कोविशील्ड वैक्सीन के बाद दुष्प्रभाव सामने निकल कर आए इसके बाद इन परिवारों ने हर्जाने की मांग की है पूरे यूके में इन हजारों की कुल कीमत 100 मिलियन पाउंड के करीब है।
आखिर क्या है एस्ट्रोजेनिका की कोविशील्ड वैक्सीन में जिससे टीटीएस और कार्डियक अरेस्ट जैसे दुष्परिणामों निकलकर सामने आ रहे हैं ?
थ्रोंबोसिस का प्रयोग ब्लड क्लॉटिंग के लिए होता है और यह तब होता है जब खून में प्लेटलेट और प्रोटीन एक दूसरे के साथ चिपकने लग जाते हैं यह थका बनकर हमने लगते हैं जिसके कारण शरीर के ऑर्गन्स पर बुरा असर पड़ता है और अगर यह फ्लोटिंग हार्ट में बने तो खून को पंप करने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है या फिर यही क्लॉट अगर ब्रेन में बन जाए तो ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा बन सकता है।
किन-किन देशों ने एस्ट्रोजेनिका की कोविशील्ड वैक्सीन को बैन किया है ?
देश | एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को बैन किया? |
---|---|
ऑस्ट्रेलिया | हाँ |
ब्राजील | हाँ |
कनाडा | नहीं |
दक्षिण अफ्रीका | हाँ |
यूरोपीय संघ | हाँ |
भारत | नहीं |
न्यूजीलैंड | हाँ |
थाईलैंड | हाँ |
यूनाइटेड किंगडम | हाँ |
संयुक्त राज्य अमेरिका | नहीं |