Flipkart Axis Bank Credit Card इस त्यौहारी सीजन मे मिलेंगे इतने फायदे जान कर हों जायेंगे हैरान ।

Flipkart Axis Bank Credit Card : इस त्यौहारी सीजन मे मिलेंगे इतने फायदे जान कर हों जायेंगे हैरान , इस फेस्टिवल सीजन में आप भी ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस क्रेडिट के बारे में अवश्य जान लीजिए जो आपकी शॉपिंग को और भी किफायती और बेहतर डील के साथ यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग में बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है,ऑनलाइन शॉपिंग के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड भारत का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है जिस पर यूजर को फ्लिपकार्ट ,मिंत्र और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 5% तक का कैशबैक और अन्य सभी खर्चों पर 1.5% प्रतिशत तक का फ्लैट कैशबैक मिलता है।

Table of Contents

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Flipkart Axis Bank Credit Card : ऑनलाइन शॉपिंग के साथ जबरदस्त ऑफर्स |

Filipkart Big Billion Day Sale : साल 2024 का अब सबसे बड़ा त्यौहार सीजन शुरू होने को है और लगभग राखी के बाद दीपावली का त्यौहार आने को है साथ ही दीवाली के बाद क्रिसमस और न्यू ईयर भी अब 3 से 4 महीने ही है ऐसे में बाजार में शॉपिंग का माहौल शुरू होने जा रहा है जिसके लिए सभी व्यापारियों के साथ-साथ ग्राहकों ने भी खरीदारी के लिए अपनी लिस्ट बना ली है ऐसे में आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि आप किस तरह से अपनी जरूरत का सामान बेहतर डील के साथ खरीद पाए, अब सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजॉन दोनों पर साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने जा रही है ऐसे में फ्लिपकार्ट क्रेडिट कार्ड के साथ आप जबरदस्त बेनिफिट उठा सकते हैं आईए जानते हैं। 

विशेषताएंविवरण
क्रेडिट कार्ड का नामFlipkart Axis Bank Credit Card
वार्षिक फीस₹500 ( साल में ₹3.5 लाख या उससे अधिक खर्च करने पर माफ)
इसके लिए उपयुक्तकैशबैक, शॉपिंग और ट्रैवल
वेलकम बेनिफिटFlipkart और Swiggy पर ₹600 की जॉइनिंग और एक्टिवेशन बेनिफिट
कैशबैक बेनिफिट– Flipkart पर 5% का कैशबैक
– Swiggy, Cleartrip, Cure.fit, PVR, Uber पर 4% का कैशबैक
– Myntra शॉपिंग और Flipkart से फ्लाइट & होटल बुकिंग पेमेंट पर 1.5% कैशबैक
– अन्य सभी कैटेगरी पर 1.5% का कैशबैक
रेटिंग★★★★ (4/5)

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के विभिन्न मर्चेंट प्लेटफॉर्म्स पर कैशबैक

मर्चेंट प्लेटफॉर्मकैशबैक
Flipkart5%
Uber, Swiggy, PVR, Curefit, Tata Sky, Cleartrip, Tata 1MG जैसे मर्चेंट पर4%
Myntra, Flipkart से फ्लाइट & होटल और Flipkart Health पेमेंट पर1.5%
अन्य मर्चेंट पर1.5%
  1. Welcome Benefits:  फिलिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹500 का वेलकम वाउचर मिलता है जिसे आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं। 
  2. Zero Joning fees : फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ आपको जीरो जॉइनिंग फीस के साथ मिलता है जिसके बाद दूसरे वर्ष मात्र ₹500 फीस लगती है। 
  3. Fuel Surcharge: इस क्रेडिट कार्ड पर आपको 1% तक की फ्यूल सरचार्ज छूट की सुविधा मिलती है लेकिन यह लाभ 400 से लेकर ₹4000 तक के ट्रांजैक्शन पर लागू होता है। 
  4. Quick Emi : इस क्रेडिट कार्ड पर आपको अपने पार्टनर स्टोर्स और ऑनलाइन शॉपिंग पर किए गए खर्चों को आसान EMI में बदलने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
  5. 4 Free Airport Lounge Access : इस कार्ड पर साल में 4 बार फ्री एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा भी मिलती है जिसमे फ्री लंच और एसी की सुविधा का आनंद लिया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं योग्यताएं। 

क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ सूची :

  • कार्ड अप्लिकेशन फीस का भुगतान प्रमाण (जैसे चेक, ड्राफ्ट, नेट बैंकिंग, या क्रेडिट डेबिट कार्ड)
  • आधार कार्ड की प्रति (आधार कार्ड की प्रति स्थायी पते की प्रमाणित प्रति हो सकती है)
  • पासपोर्ट की फोटो की प्रति
  • आय का प्रमाण (तनख्वाह पर पत्र, नियमित आय या आयकर रिटर्न)
  • बैंक स्टेटमेंट की प्रति (पिछले 3-6 महीने का)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस या गैस कनेक्शन बिल)
  • CIBL स्कोर अच्छा होना चाहिए 750 के क़रीब 
  • पिछले 3-6 महीने के बिजनेस बैंक स्टेटमेंट की प्रति (यदि आप व्यापारिक कार्यक्षेत्र में हैं)

 Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply | फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे ?

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Flipkart Axis Bank Credit Card) क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. ऑनलाइन आवेदन:
    • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको निम्न दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। 
    • Click Here
  1. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें, जिसमें आपकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी मांगी जाएगी।
  2. सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करें और आवेदन में अपलोड करें।
  3. सभी जानकारी डाल कर ईमेल और मोबाईल ओटीपी वेरिफिकेशन करे ।

यह भी पढ़े।

Bank Of Baroda Credit Card : भारत का सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड जानिए क्या-क्या है फायदे और कैसे कर सकते हैं अप्लाई।

All Upcoming Flipkart Sales List In 2024
सेल का नामतिथिसेल थीम
Mega Monsoon Days Sale26 अगस्त – 31 अगस्तटीवी, उपकरण, कपड़े, ग्रॉसरी और अधिक पर बेस्ट ऑफर्स।
Grand Home Appliances Sale7 सितंबर – 11 सितंबरहोम एप्लायंसेज और किचन एप्लायंसेज पर छूट और डील्स।
Budget Dhamaka Sale14 सितंबर – 16 सितंबरटीवी, उपकरण, फैशन, ग्रॉसरी, किचन एप्लायंसेज और अधिक पर ऑफर्स।
Flipkart Big Billion Day Sale8 अक्टूबर – 15 अक्टूबरमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, उपकरण, होम फर्निशिंग, किचन और फैशन पर बड़ी डील्स और डिस्काउंट्स।
Flipkart Big Dussehra Sale22 अक्टूबर – 29 अक्टूबरस्मार्टफोन्स, टीवी, इलेक्ट्रॉनिक्स, लैपटॉप्स, होम और किचन एप्लायंसेज, फैशन पर ऑफर्स।
Flipkart Big Diwali Sale2 नवंबर – 11 नवंबरदिवाली के अवसर पर मोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, उपकरण, होम डेकोर, किचन, फैशन पर बड़ी डील्स और डिस्काउंट्स।
Flipkart Diwali Dhamaka Sale12 नवंबर – 15 नवंबरस्मार्टफोन्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम एप्लायंसेज, फैशन, कपड़े, ब्यूटी पर ऑफर्स।
Black Friday Sale27 नवंबर – 30 नवंबरब्लैक फ्राइडे के अवसर पर मल्टीपल कैटेगरीज में सेल।
Big Bachaat Sale1 दिसंबर – 3 दिसंबरइलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, टीवी, उपकरण, फैशन पर बड़े डिस्काउंट्स और ऑफर्स।
End Of Season Sale7 दिसंबर – 12 दिसंबरपुरुषों, महिलाओं और बच्चों के फैशन पर बढ़िया ऑफर्स।
Big Saving Days16 दिसंबर – 21 दिसंबरमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, उपकरण, होम फर्निशिंग पर सबसे अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट्स।
EOSS (Christmas Edition)22 दिसंबर – 25 दिसंबरपुरुषों और महिलाओं के कपड़े और फुटवियर पर 80% तक छूट।
Christmas Sale25 दिसंबरमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, उपकरण, होम एप्लायंसेज, फैशन, ब्यूटी पर बेहतरीन डील्स।
Grand Gadget Days Sale29 दिसंबर – 31 दिसंबरस्मार्टफोन्स, ऑडियो, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी पर सबसे बड़ी डील्स।
Flipkart Year-End Sale24 दिसंबर – 31 दिसंबरइलेक्ट्रॉनिक्स, स्मार्टफोन्स, टीवी, टैबलेट्स, फैशन, किचन आदि पर सबसे अच्छे डील्स।
Flipkart Axis Bank Credit Card Charges List | फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के शुल्क और प्रभार
विवरणप्रभार
शामिल हेतु शुल्क₹500
वार्षिक शुल्कपहला साल: शून्य
दूसरा वर्ष: ₹500
ऐड-ऑन कार्ड जॉइनिंग शुल्कमुक्त
ऐड-ऑन कार्ड वार्षिक शुल्कमुक्त
कार्ड रिप्लेसमेंट₹100
नकद भुगतान शुल्क₹100
डुप्लीकेट स्टेटमेंट शुल्कमाफ
शुल्क पर्ची पुनर्प्राप्ति शुल्क या कॉपी अनुरोध शुल्कमाफ
बाहरी चेक शुल्कमाफ
ट्रांजेक्शन के लिए मोबाइल अलर्टमुक्त
हॉटलिस्टिंग शुल्कशून्य
शेष पूछताछ शुल्कमाफ
वित्त शुल्क (खुदरा खरीद और नकदी)3.6% प्रति माह (52.86% प्रति वर्ष)
नकद निकासी शुल्कनकद राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹500)
ओवरड्यू पेनल्टी या लेट पेमेंट फीसकुल ₹300 तक के भुगतान देय होने पर शून्य
₹301 – ₹500 तक के भुगतान देय होने पर ₹100
₹501 – ₹1,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹500
₹1,001 – ₹10,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹500
₹10,001 – ₹25,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹750
₹25,001 – ₹50,000 तक के भुगतान देय होने पर ₹1,000
₹50,000 से अधिक के भुगतान देय होने पर ₹1,000
ओवर-लिमिट पेनल्टीओवर लिमिट राशि का 2.5% (न्यूनतम ₹500)
चैक वापसी या अनादर शुल्क या ऑटो-डेबिट रिवर्सलभुगतान राशि का 2% (न्यूनतम ₹450)
रेलवे टिकट खरीदने या रद्द करने पर सरचार्जजैसा कि आईआरसीटीसी / भारतीय रेलवे द्वारा निर्धारित किया गया है
विदेशी मुद्रा ट्रांजेक्शन शुल्कट्रांजेक्शन मूल्य का 3.5%

यह भी पढ़े।

Au Bank Credit Card: विशेषताएं,लाभ,पात्रता ऑनलाईन आवेदन कैसे करे।

Axis Bank Credit Card Status | Application Tracker Online

Click Hare

Axis Bank Credit Card Customer Care Number

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर

एक्सिस बैंक के रिटेल फोन बैंकिंग नंबर निम्नलिखित हैं:

  • 1-860-419-5555
  • 1-860-500-5555

कृषि और ग्रामीण बैंकिंग प्रश्नों के लिए:

  • 1800 419 5577

फोन बैंकिंग:

  • +91-22-67987700

कॉर्पोरेट फोन बैंकिंग और सीएमएस उत्पाद के लिए:

  • 1 – 860 – 500 – 4971
Axis Bank Credit Card Payment

Axis Bank Credit Card Payment : एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते वक्त आपको अपने बिलिंग साइकिल पर अच्छे से समझना जरूरी है क्योंकि जब भी आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं तो समय पर भुगतान करना बेहद जरूरी है क्योंकि एक तरह से आप बैंक से पैसा उधार ले रहे हैं जिसे आपको निश्चित समय में चुकाना आवश्यक है जिसके लिए आपको ट्रांजैक्शन की तारीख से 30 से 50 दिनों तक का मुफ्त ब्याज पीरियड मिलता है जिसके बाद आपको ब्याज देना होता है अगर आप निश्चित अवधि में अपना पेमेंट कर देते हैं तो आपको कोई भी अतिरिक्त ब्याज देना नहीं पड़ता लेकिन आप 50 दिनों की लिमिट को पार कर लेते हैं तो आपके पेनल्टी और चार्ज के साथ-साथ ब्याज भी देना पड़ सकता है जो की 45% वार्षिक तक हो सकता है और जब आप पेमेंट नहीं करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर पर इसका बुरा असर पड़ता है।



Leave a Comment