Au Bank Altura Credit Card : एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने लोकप्रिय क्रेडिट कार्ड और अल्ट्रा लॉन्च किया है जिसमें कैशबैक ( Cashback ) ,ऑनलाइन खरीदारी में डिस्काउंट आदि जैसे अनेक फायदे दिए गए हैं आईए जानते हैं सब के बारे में।
क्रेडिट कार्ड के बाजार में एयू बैंक ने ऐसे क्रेडिट कार्ड लांच किए है जिन्होंने बाजार में धूम मचा दी है लोग बड़े बैंकों की जगह अब इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के क्रेडिट कार्ड के बारे में अधिक जानना चाहते हैं जिसमें जबरदस्त रिवॉर्ड और कैशबैक जैसे ऑफर मिल रहे हैं।
What Is Au Bank Credit Card / एयू बैंक क्रेडिट कार्ड क्या है ?
एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड कई प्रकार की सुविधाओं के साथ आते हैं जो की उपयोगकर्ताओं को उनके कई प्रकार के खर्चों पर बचत करने के लिए अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं जैसे रिवॉर्ड पॉइंट ,कैशबैक ,वाउचर, लाउंज एक्सेस, मुफ्त इंश्योरेंस जैसी तमाम सुविधाएं इनमें से कुछ प्रमुख क्रेडिट कार्डों के बारे में और उनकी रेटिंग के बारे में हम आपको नीचे विस्तार में बता रहे हैं।
Au Bank Altura Credit Card | एयू अल्टूरा क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं
मुख्य विशेषताएं | विवरण |
वार्षिक शुल्क* | रु. 199 + लागू कर |
स्वागत लाभ | न्यूनतम रुपये पर 5% कैशबैक। कार्ड सेटअप के पहले 60 दिनों के भीतर 2,500 खुदरा खर्च किया गया |
उपयुक्त | यात्रा और खरीदारी |
Annual Fee | वार्षिक शुल्क:
इस क्रेडिट कार्ड की अच्छी बात है कि इसका वार्षिक शुल्क माफ किया जा सकता है।
- पहले वर्ष में कार्ड का सेटअप 90 दिनों के भीतर करने पर ₹10,000 खर्च किया जाए तो वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा ।
- वहीं दूसरे वर्ष में वार्षिक शुल्क माफ किया जा सकता है अगर ₹40,000 की खुदरा खरीदारी की जाए तो।
Au Bank Altura Credit Card Benefits | एयू बैंक अल्टुरा क्रेडिट कार्ड के कुछ अन्य फ़ायदे।
वेलकम बेनिफिट्स : एयू बैंक के क्रेडिट कार्ड पर वेलकम बेनिफिट के तौर पर 5% कैशबैक और कार्ड सेटअप करने के 60 दिनों के अंदर ₹2500 खर्च करने पर या कैशबैक दिया जाएगा।
माइलस्टोन बेनिफिट्स : प्रत्येक स्टेटमेंट में काम से कम ₹10000 खर्च करने पर ₹50 का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा।
कैश बैक : डिपार्टमेंट स्टोर या अन्य उपयोगी बिलों की भुगतान पर किए गए खर्चों पर दो प्रतिशत तक का कैशबैक दिया जाएगा।
अन्य सभी खर्चो पर 1% तक का कैशबैक दिया जाएगा।
रेल्वे लाउंज एक्सेस : क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात है कि आपको रेलवे स्टेशन पर भी फ्री लाउंज एक्सेस का मौका दिया जाएगा जैसे आगरा ,दिल्ली ,अहमदाबाद, कोलकाता ,जयपुर दुर्गापुर, वाराणसी जैसे रेलवे स्टेशनों पर इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके एक माह के भीतर दो बार फ्री रेलवे लाउंज एक्सेस की सुविधा दी जाती है।
फ्यूल सरचार्ज माफ : इस क्रेडिट कार्ड पर आप ईंधन में एक प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए कम से कम ₹400 और ₹5000 तक के लेनदेन पर प्रति माह छूट मिल सकती है।
कार्ड पर कुछ अन्य लाभ :
कॉन्टैक लेस सुविधा : इस क्रेडिट कार्ड में₹5000 शॉपिंग और रिटेल स्टोर पर बिना ओटीपी या पिन दर्ज किया भुगतान किया जा सकता है।
कार्ड इंश्योरेंस : इस क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस की भी सुविधा है यानी अगर आपका क्रेडिट कार्ड खो जाता है या इस पर किसी तरह की यह धोखाधड़ी लेनदेन या जलसाजी के जरिए ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाती है तो आपको पूरी तरह से सुरक्षा मिलेगी।
ईएमआई की सुविधा : इस क्रेडिट कार्ड पर आप किए गए खर्चों को मासिक ईएमआई में कन्वर्ट कर सकते हैं।
Au Altura Credit Card Fees | एयू अल्टूरा क्रेडिट कार्ड फीस
फीस/प्रभार का प्रकार | मात्रा |
शामिल हेतु शुल्क | रु. 199 + लागू कर |
वार्षिक शुल्क | रु. 199 + लागू कर |
देर से भुगतान शुल्क | रुपये से भी कम. 100 – शून्य 100 से 500 रुपए – 100 रुपए 501 से 5,000 रुपए – 500 रुपए 5,001 से 10,000 रुपए – 700 रुपए 10,001 से 20,000 रुपए – 800 रुपए 20,001 रुपए रु.50,000 – रु. 900 रुपये से ऊपर. 50,000 – रु. 1,100 |
Annual Card Membership Fee : Rs 199 + GST
Annual Card Fee Waiver : Rs 10,000 रुपये या उससे अधिक खर्च करने पर बिल्कुल मुफ्त। Get Exciting & Unlimited Cashback
Presenting AU Bank Credit Card, A World Of Limitless Possibilities.
✅ Get Exciting & Unlimited Cashback
✅ Earn Upto 10X Reward Points
✅ Get Amazing welcome & milestone benefits
✅ Airport lounge access (limited variants)
✅ Complimentary device Insurance.