Bharti Hexacom IPO : भारती हेक्साकॉम का सब्सक्रिप्शन की काफी अच्छा हुआ है और ग्रे मार्केट में भी 16 फ़ीसदी तक का प्रीमियम दिख रहा है अगर ग्रे मार्केट की माने तो आईपीओ की लिस्टिंग 664 रुपए के भाव पर हो सकती है।
Bharti Hexacom IPO भारती एयरटेल की कंपनी भारतीय हेक्साकॉम का आईपीओ सब्सक्रिप्शन भी काफी अच्छा हुआ था जो कि करीब 30 गुना तक पहुंच गया था शेयर की लिस्टिंग 12 अप्रैल को होने वाली है और मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखते हुए शेयरों की लिस्टिंग 10 से 15 फ़ीसदी प्रीमियम पर हो सकती है।
यह भी पढ़ें।
RBI Retail Direct Scheme क्या है, जानिए कैसे आपको इस स्कीम से फायदा हो सकता है ?
Bharti Hexacom IPO Listing
Metric | Value |
---|---|
Arrow | ₹903.50 |
Change | ₹97.40 (12.08%) |
Open | ₹816.00 |
High – Low | ₹917.70 – ₹814.00 |
Previous Close | ₹806.10 |
Total Traded Value | 1,30,31,759 |
52 Weeks High | ₹917.45 (Apr 16, 2024) |
52 Weeks Low | ₹755.20 (Apr 12, 2024) |
Updated On | Apr 16, 2024 4:00 PM |
मार्केट एक्सपट्र्स और रिसर्च एनालिस्ट भी मानते हैं की मार्केट में मौजूद तेजी के साथ-साथ निवेशक भी बाजार में अच्छा पैसा लगा रहे हैं जिससे आईपीओ में भी डिमांड काफी अच्छी दिखाई दे रही है और इसी आधार पर भारतीय हेक्सागन अपने इश्यू प्राइस से 10 से 12 फ़ीसदी ऊपर लिस्ट हो सकता है वही लॉन्ग टर्म निवेशकों को इस आईपीओ में शेयर एलॉटमेंट के बाद लंबे समय तक बने रहने पर भी अच्छा मुनाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें।
डी – मार्ट का शेयर 5000 के रिकॉर्ड स्तर के करीब क्या अभी भी है निवेश का सही मौका
Bharti Hexacom IPO Grey Market Premium : भारती हेक्साकॉम के शेयर आज 9 अप्रैल को भी अच्छे प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं जो कि करीब 94 रुपए का प्रीमियम दिखा रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम की माने तो शेयरों की लिस्टिंग 664 रुपए के भाव पर हो सकती है अगर ऐसा होता है तो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को लिस्टिंग पर ही करीब 16 फ़ीसदी तक का मुनाफा हो सकता है भारतीय हेक्साकॉम का आईपीओ 3 से 5 अप्रैल तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था जिसका प्राइज बैंड 542 रुपए से ₹570 प्रति शेयर रखा गया था बीएससी के डेटा के अनुसार इस आईपीओ का कुल सब्सक्रिप्शनरिटेल केटेगरी में 29.88 गुना पहुंच चुका था वही क्वालीफाई इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर का भी 48.57 गुण और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर का भी 10.52 गुना सब्सक्रिप्शन भर चुका था।
यह भी पढ़ें।
Jio और Tata को टक्कर देने के लिए यह कंपनी भी ला रही है अपना IPO