Enfuse Solutions Limited IPO : IPO जो कर देगा आपका पैसा डबल ,जानिए पूरी खबर कहीं मौका हाथ से निकलना जाए । इस साल भी आईपीओ बाजार में धूम मची हुई है लगातार ऐसे आईपीओ आ रहे हैं जो निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रहे हैं अगर आप भी आईपीओ बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है ऐसा ही एक धमाकेदार आईपीओ इन्फ्यूज सॉल्यूशन लिमिटेड जो की आपका पैसा डबल करने का दम रखता है निवेश के लिए खुल रहा हैं साथ ही ग्रे मार्केट प्रीमियम ( GMP ) भी इस और इशारा कर रहे हैं कि आईपीओ की लिस्टिंग दुगनी कीमत पर हो सकती है आईए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में।
Enfuse Solutions Limited IPO : इन्फ्यूज सॉल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ 15 मार्च से शुरू हो रहा है जो की 19 मार्च तक ओपन रहेगा वहीं बात करें ग्रे मार्केट प्रीमियम की तो वह भी जबरदस्त प्रीमियम दिखा रहा है प्रीमियम की माने तो आईपीओ की लिस्टिंग दुगनी कीमत पर हो सकती है वही बात करें तो यह आईपीओ की तो यह SME category का है जिसमें आईपीओ के लोट साइज के लिए 1,15,200 का निवेश करना होगा।
वही बात करें कंपनी की तो कंपनी कई क्षेत्रों में इंटीग्रेटेड डिजिटल सॉल्यूशन की सुविधा प्रदान करती है मुख्य रूप से डाटा मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स ,डिजिटल सर्विसेज, मशीन लर्निंग जैसी फील्ड में कंपनी तेजी से कार्य कर रही है साथ ही साथ कंपनी अब एजुकेशन टेक्नोलॉजी पर भी काफी ग्रोथ कर रही है ऐसे में कंपनी अच्छा मुनाफा भी कमा रही है और भविष्य में भी कंपनी बहुत अच्छा काम कर सकती है।
बात करें मुनाफे की तो यदि आप इस आईपीओ में एक लौट के लिए अप्लाई करते हैं और आपको एक लोट मिल जाता है तो आपको एक लौट पर ही करीब 70,000 रुपए तक का लाभ हो सकता है।