HUL Share News : 52 हजार करोड रुपए की मार्केट केपीटलाइजेशन वाली कंपनी HUL के शेयर में कुछ समय से गिरावट का दौर थम ही नहीं रहा है अब खबर निकलकर आ रही के फिर इसमें FIIs ने भी भारी बिकवाली की है।
HUL – Hindustan Unilever Share News : एफएमसीजी ( FMCG ) सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में कुछ समय से गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है और यह गिरावट थमने का नाम भी नहीं ले रही है कंपनी का शेयर पिछले 3 महीने में करीब 8 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है और जनवरी से अप्रैल तक 16 फ़ीसदी गिर चुका है और एक साल में देखा जाए तो 10% से भी अधिक टूट चुका है वही बात करें कंपनी के तिमाही नतीजे का तो वह भी जल्द ही जारी होने वाले हैं।
HUL Share Latest Price ( Click Here )
यह भी पढ़े ।
Forex Reserves में बड़ी गिरावट , वहीं सोना ऑल टाईम हाई पर।
क्या कारण है जो शेयर में बिकवाली देखने को मिल रही है।
बाजार की रिपोर्ट्स के अनुसार इस बड़ी बिलवाली की वजह कंपनी की महंगी वैल्यूएशन है जिसके कारण निवेशक शेयर से दूरी बना रहे हैं अगर कंपनी के शेयर की बात करें तो उसका मूल्य काफी अधिक महंगा है जबकि कंपनी की सेल्स वॉल्यूम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है वही इस कंपनी की प्रतिद्वंदी कंपनियां नए-नए इनोवेशन और मार्केट रिसर्च के चलते HUL को टक्कर दे रहे हैं जिससे HUL की सेल्स भी काफी कम हो चुकी है ऐसे में देखना यह है कि कंपनी प्रतिस्पर्धा कर पाती है या नहीं जिससे सीधा असर कंपनी के शेयर और प्रॉफिट दोनों पर पड़ने वाला है।
यह भी पढ़े ।
ग्रीन हाईटेक वेंचर IPO लिस्टिंग पर होगा 80% से ज्यादा मुनाफा जानिए कैसे ?
अगर आप भी शेयर बाजार से जुड़ी हुई ताजा खबरें पाना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को आज ही ज्वाइन कीजिए और यह खबर आपको अच्छी लगी तो इसको अपने मित्रों के साथ अवश्य शेयर कीजिए।