Indegen Ltd IPO : अगर आप भी आईपीओ बाजार में निवेश करते हैं तो आपके लिए बंपर रिटर्न कमाने का शानदार मौका है इस सप्ताह इंडेजन लिमिटेड आईपीओ खुलने जा रहा है जिसमें एंकर निवेश 558 करोड रुपए तक का हो चुका है इशू साइज 1800 करोड रुपए के आसपास है आईए जानते हैं आईपीओ के बारे में पूरी खबर।
आईपीओ बाजार में एक और शानदार रिटर्न देने वाले आईपीओ का आगाज हो रहा है मार्केट में इंडिजन आईपीओ जो की 1800 करोड रुपए का है तीन दिन के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है जिसमें ग्रे मार्केट भी शानदार है यानी निवेशों को बंपर रिटर्न मिलने का पूरा मौका मिलेगा ए जानते हैं प्राइस बैंक और लोड साइज और इंर्पोटेंट डेट्स के बारे में।
यह भी पढ़े।
IFCI Share Price इसने ने दिया अपने निवेशक को बंपर रिटर्न जानिए पूरी खबर।
Indegen Ltd IPO 6 मई को इश्यू ओपन हो रहा है।
इंडिजन आईपीओ 6 में से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा जो की 8 में तक ओपन रहेगा यह बायोफार्मास्यूटिकल इमर्जिंग बायोटेक और मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग किस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है जो कि अपना 1841 करोड रुपए का आईपीओ ला रही है अब बात करें कंपनी के फेस वैल्यू की तो यह ₹2 फेस वैल्यू वाला आईपीओ रहेगा इस आईपीओ के जरिए 16,814,159 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जायेंगे जबकि 23,932,732 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल्स (OFS) के द्वारा की जाएगी ।
कम से कम इतनी रकम करनी होगी आईपीओ में अप्लाई करने के लिए निवेश।
अगर आप इस आईपीओ में अप्लाई करना चाहते हैं तो इस आईपीओ की लोट साइज 33 शेयरों की रखी गई है यानी एक एप्लीकेशन के लिए कम से कम 33 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी 33 शेयरों के लिए कम से कम 14,916 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा रिटेल इन्वेस्टर अधिकतम 429 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है वही प्राइस बैंड के हिसाब से देखे तो 1,93908 रुपए का निवेश अधिकतम किया जा सकता है।
Indegen Ltd IPO Grey Market Premium ( GMP )
अब बात करते हैं ग्रे मार्केट की तो सोमवार को ओपन होने वाला यह आईपीओ अच्छा खासा प्रीमियम दिख रहा है ग्रे मार्केट में 262 रुपए के प्रीमियर के साथ अभी ट्रेड कर रहा है जो कि इसके प्राइस बैंड से 58 फीसदी से अधिक मुनाफा दिखा रहा है मार्केट के एक्सपर्ट्स का भी मानना है कि स्टॉक मार्केट में इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹700 के आसपास हो सकती है वही बात करें इस आईपीओ की एलॉटमेंट डेट की तो वह 9 मई फिक्स की गई है जिसकी लिस्टिंग शेयर बाजार में 13 मई को की जाएगी।
यह भी पढ़े।
ग्रीन हाईटेक वेंचर IPO लिस्टिंग पर होगा 80% से ज्यादा मुनाफा जानिए कैसे ?
अगर आप भी आईपीओ और शेयर बाजार से जुड़ी हुई ताजा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को आज ही ज्वाइन कीजिए।