India Russia : रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद विश्व व्यापार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है रूस पर जहां आर्थिक प्रतिबंध दिया लग चुकी है जिसका विकल्प भी रूस अब तलाश कर चुका है जिसके लिए कई रणनीतियों पर पुतिन कम कर रहे हैं ऐसे में रूस ने अब दक्षिणी रूट पर अपना फोकस बढ़ा दिया है वहीं ईरान में एक रेल लाइन को भी फंड कर रहा है जिससे अब रूस का सीधा संपर्क ईरान के बंदरगाहों से हो जाएगा साथ ही इस मार्ग द्वारा कई पश्चिमी देशों को आपस में जोड़ लिया जाएगा जिससे इन देशों के साथ व्यापार में तेजी आएगी साथ ही पश्चिमी देशों पर निर्भरता भी खत्म हो जाएगी।
India Russia News : रूस अपनी रेल लाइन पर तेजी से कार्य कर रहा है अगर यह रेल लाइन बन जाती है तो सेंड पीटर बार से मुंबई तक सामान पहुंचाने में मात्र 10 दिन का समय लगेगा और अभी देखा जाए तो इसमें करीब 30 से 45 दिन तक का समय लग जाता है रूस और यूक्रेन युद्ध से पहले रूस की इकोनॉमी में यूरोप का बड़ा महत्व था लेकिन अब भारत के साथ-साथ चीन भी रूस के साथ व्यापार में तेजी से आगे बढ़ रहा है इस रेलवे लाइन के द्वारा रूस भारत के साथ-साथ चीन तक भी आसीन नहीं से पहुंच जाएगा।
India Russia Relations : आने वाले दिनों में स्वेज नहर से होने वाले ट्रेड को टक्कर देगा यह रेल मार्ग, रूस के नीति निर्माता ने इस रूट पर काम शुरू कर दिया है साथ ही इसमें होने वाले निवेश पर साझेदारी भी शुरू कर दी है जिससे काम में देरी न हो इस प्रोजेक्ट पर ईरान को 1.4 अरब डॉलर लोन भी देने पर सहमति मिल चुकी है, न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी देशों की पाबंदियों से निपटने के लिए रूस तरह-तरह के विकल्प तलाश कर रहा है अपने अन्य प्रोजेक्ट के लिए भी मशीनरी भारत से मंगवाई जा रही है जबकि अन्य सामान तुर्की और खाड़ी देशों से भी मंगवाई जा रहे हैं जिसके लिए रूस नए-नए तरीके अपना रहा है।
यह भी पढ़ें।
Electric Car : इलेक्ट्रिक कारों ने तोड़ दिए सारे बिक्री के रिकॉर्ड जानिए क्या है.