प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (PMMY) Mudra Loan Scheme 2024 छोटे उद्योगों का सहारा , बिना गारंटी 1-10 लाख तक का लोन, यह योजना श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही है जिसका शुभारंभ वर्ष 2015 पीएम मोदी द्वारा किया गया था जिसका उद्देश्य छोटे व्यापारियों को बिना गारंटी व्यापार के लिए लोन प्रदान करना है।
MUDRA : माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी
मुद्रा लोन के प्रकार :
मुद्रा योजना के अंतर्गत तीन प्रकार की योजनाओं में लोन दिया जाता है |
- शिशु इस योजना के अंदर ₹50,000 तक का लोन दिया जाता है
- किशोर योजना ,इस योजना के अंदर ₹50,000 से लेकर ₹5,00000 लाख तक का लोन दिया जाता है।
- तरुण योजना इस योजना में ₹5,00000 से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
- मुद्रा लोन योजना एकमात्र ऐसी योजना है जिसमें MSE और MSME दोनों को ही व्यापार के लिए लोन देती है लोन का पुनः भुगतान 5 वर्ष तक किया जा सकता है।
( Pm Mudra Loan ) मुद्रा लोन की विशेषताए :
लोन के प्रकार | टर्म लोन, वर्किंग कैपिटल, ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी |
मुद्रा योजना के प्रकार | शिशु लोन ,किशोर लोन और तरुण लोन |
लोन राशि | शिशु योजना के तहत ₹50,000 तक किशोर योजना के तहत ₹50,001 से ₹5 लाख तक तरुण योजना के तहत ₹500001 रुपए से ₹10 लाख रुपए तक। |
ब्याज दर | आवेदन की प्रोफाइल और बिजनेस संबंधी जरूरत के मुताबिक |
सिक्योरिटी /कॉलेटरल | कुछ भी नही |
भुगतान अवधि | 12 माह से 5 साल तक |
मुद्रा लोन के लाभ | Benefits Of Mudra Loan Scheme
- बिना किसी कॉलेटरल या गारंटी के लोन सहायता |
- भारत सरकार की क्रेडिट गारंटी (CGTMSE) योजनाओं के तहत कवर किए गए लोन प्रदान करना।
- महिला उद्योगों के लिए ब्याज दरों में विशेष छूट |
- नाम मात्र प्रोसेसिंग फीस पर लोन के लिए आवेदन |
- लोन का भुगतान के लिए 5 वर्ष तक का समय |
- टर्म लोन वर्किंग कैपिटल और ओवरड्राफ्ट जैसी सुविधाओं को शामिल किया जाना |
- प्रोसेसिंग फीस मंजूर हुई लोन राशि की 0.50 प्रतिशत अथवा लोन संस्था पर निर्भर करती |
मुद्रायोजना के अंतर्गत आने वाले बिजनेस की सूची।
- कमर्शियल वाहन जैसे ट्रॉली ,ऑटो रिक्शा , ट्रैक्टर , थ्री व्हीलर , ई-रिक्शा और कमर्शियल ट्रांसपोर्ट वाहनों को खरीदने के लिए भी इस योजना में लोन प्रदान किया जा सकता है।
- छोटे व्यापारियों दुकानदारों के लिए व्यापारिक लोन।
- सर्विस सेक्टर जैसे सैलून ,मेडिकल शॉप , ड्राई क्लीनर्स , सिलाई की दुकान, जिम ,फोटोकॉपी आदि भी इस योजना में लोन ले सकते हैं।
- कृषि संबंधित गतिविधि जैसे मत्स्य पालन , मुर्गी पालन , मछली पालन , मधुमक्खी पालन , फूड एंड एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट आदि भी इस योजना में शामिल है।
मुद्रा कार्ड क्या हैं | What Is Mudra Card
जब बैंक द्वारा किसी को मुद्रा लोन प्रदान किया जाता है तो उसे लोन के रूप में एक मुद्रा डेबिट कार्ड ( Mudra Debit Card ) जारी कर दिया जाता है जिसमें उसे लोन की राशि वर्किंग कैपिटल के रूप में दी जाती है जिसे लोन लेना है वह व्यक्ति बैंक के एटीएम से लोन की राशि निकाल कर अपने व्यापार में लगा सकता है जो की बिल्कुल आसान है।
मुद्रा योजना के अंतर्गत आने वाले बैंको की सूची
Bank Name | Official Website |
---|---|
PUBLIC SECTOR BANKS | |
State Bank of India | SBI Official Website |
Bank of Baroda | BoB Official Website |
Bank of India | BoI Official Website |
Bank of Maharashtra | BoM Official Website |
Canara Bank | Canara Bank Official Website |
IDBI Bank Ltd. | IDBI Bank Official Website |
Indian Bank | Indian Bank Official Website |
Punjab National Bank | PNB Official Website |
Syndicate Bank | Syndicate Bank Official Website |
UCO Bank | UCO Bank Official Website |
Union Bank of India | Union Bank Official Website |
Bhartiya Mahila Bank | BMB Official Website |
Central Bank of India | CBI Official Website |
Indian Overseas Bank | IOB Official Website |
PRIVATE SECTOR BANKS | Bank Official Website |
---|---|
Axis Bank Ltd. | Axis Bank Official Website |
Catholic Syrian Bank Ltd. | Catholic Syrian Bank Official Website |
City Union Bank Ltd. | City Union Bank Official Website |
DCB Bank Ltd. | DCB Bank Official Website |
Federal Bank Ltd. | Federal Bank Official Website |
HDFC Bank Ltd. | HDFC Bank Official Website |
ICICI Bank Ltd. | ICICI Bank Official Website |
IndusInd Bank Ltd. | IndusInd Bank Official Website |
Jammu & Kashmir Bank Ltd. | J&K Bank Official Website |
Karur Vysya Bank Ltd. | Karur Vysya Bank Official Website |
Kotak Mahindra Bank Ltd. | Kotak Bank Official Website |
Nainital Bank Ltd. | Nainital Bank Official Website |
South Indian Bank | South Indian Bank Official Website |
Tamilnad Mercantile Bank Ltd. | TMB Official Website |
The Ratnakar Bank Ltd. | RBL Bank Official Website |
Yes Bank Ltd. | Yes Bank Official Website |
IDFC Bank Ltd. | IDFC Bank Official Website |
मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। How To Apply For Mudra Loan Scheme
E- Mudra Loan : मुद्रा लोन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाना होगा |
Mudra Loan Online Apply
जहां से ऑनलाइन फॉर्म भर के अप्लाई कर सकते हैं यदि आप बैंक के माध्यम से अप्लाई करना चाहते हैं तो वहां से एक फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं जो कि अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर सकते हैं इसके अलावा एनबीएफसी भी लोन प्रदान करती है जिसके लिए आपको आधिकारिक एनबीएफसी से संपर्क करना होगा।
मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड , बिजली का बिल , पानी का बिल आदि
- पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट।
- अगर आप वेदन स्पेशल कैटिगरी यानी एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक है तो उसका प्रमाण पत्र।
Mudra Loan Interest Rate :
मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ब्याज दर , बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है जैसे यदि आप मुद्रा लोन सरकारी बैंक से लेते हैं तो उसे बैंक की जो ब्याज दर है वह बैंक पर निर्भर करती है जो कि आमतौर पर सभी की समान होती है लेकिन वही एनबीएफसी ( NBFC ) या प्राइवेट कंपनियों से जब यह लोन लेते हैं तो उसकी ब्याज दर सरकारी बैंकों की तुलना में थोड़ी ज्यादा होती है जिसके लिए आपकी प्रोफाइल और एनबीएफसी दोनों पर निर्भर करता है कि ब्याज दर क्या होगी इसलिए आपको मुद्रा लोन लेते समय सरकारी बैंक को ही लोन के लिए चुना है अगर वहां से लोन नहीं हो पता है तो ही एनबीएफसी या प्राइवेट कंपनियों के पास लोन के लिए आवेदन करें और ब्याज दर भी अच्छी तरह जान ले किसी भी तरह की एप्लीकेशन लगाने से पहले।
यह भी पढ़ें।