Startups Market Research 10 ऐसी वेबसाइट जो मार्केट रिसर्च में बहुत फायदेमंद होगी।

Startups Market Research : 10 ऐसी वेबसाइट जो मार्केट रिसर्च में बहुत फायदेमंद होगी , अगर आप भी अपना नया स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो सबसे बड़ी दिक्कत आती है मार्केट साइज ( Market Size ) को समझने में और व्यापार की संभावनाओं को तलाश करने के लिए सही डाटा कैसे प्राप्त करें इसके लिए आज हम लेकर आए हैं 10 ऐसी वेबसाइट जो मार्केट साइज और रिसर्च ( Market Research ) के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है तो आईए जानते हैं।

Startups In India : ये संसाधन स्टार्टअप्स को मूल्यवान बाज़ार आकार , डेटा, उद्योग और व्यापार की संभावनाओं को तलाश करने में मदद कर सकते हैं ताकि वे निर्णय ले सकें और प्रभावी व्यावसायिक रणनीतियाँ विकसित कर सकें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. Statista India : यह वेबसाइट भी मार्केट रिसर्च में बहुत अच्छी डाटा प्रदान कर सकती है इस वेबसाइट में विभिन्न तरह की इंडस्ट्री में स्टैटिसटिक्स और रिसर्च पर डाटा मिल सकता है जैसे टेक्नोलॉजी ,ई-कॉमर्स फाइनेंस, हेल्थ केयर और भी कई अन्य इंडस्ट्री इस वेबसाइट में आप बाजार के ट्रेंड और कंज्यूमर के बिहेवियर को भी समझ सकते हैं।
  2. Indian Brand Equity Foundation ( IBEF) : यह वेबसाइट भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसमें की सभी तरह के मार्केट रिसर्च ,रिपोर्ट, इंडस्ट्री का विश्लेषण और इकोनामिक डाटा देश के विभिन्न सेक्टर से उपलब्ध कराया जाता है जैसे आईटी ,एग्रीकल्चर , ऑटोमेटिव ,टूरिज्म और भी कई प्रकार की इंडस्ट्री।
  3. National Sample Survey Organisation (NSSO) : यह वेबसाइट भी भारत सरकार द्वारा चलाई जाती है जिसमें की बड़े स्तर पर सर्वे और डाटा प्रदान किया जाता है जो की विभिन्न तरह के सामाजिक और आर्थिक आधार पर किया जाता है जैसे उपभोक्ता के द्वारा किए गए खर्च उसका पैटर्न ,रोजगार का डाटा हाउसहोल्ड इनकम और मार्केट के विभिन्न डायनेमिक डाटा सभी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है।
  4. Ministry Of Micro , Small & Medium Enterprises ( MSME) : यह वेबसाइट भी भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्रालय द्वारा चलाई जाती है जिसमें विभिन्न तरह के रिपोर्ट और पब्लिकेशंस का प्रकाशन किया जाता है जिसमें सभी तरह के छोटे उद्योग, मध्यम उद्योग और उनके मार्केट साइज, ग्रोथ और ट्रेंड और इन सभी क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाओं को लेकर रिपोर्ट जारी की जाती है।
  5. Nielsen India : यह वेबसाइट एक ग्लोबल मार्केट रिसर्च कंपनी है जो की कंज्यूमर के बिहेवियर ,रिटेल ट्रेड ,मार्केट के डायनेमिक डाटा का समय-समय पर विश्लेषण करके रिपोर्ट जारी करती है जैसे एफएमसीजी रिटेल मीडिया और अन्य क्षेत्र।
  6. Market Research.Com : यह भी मार्केट का ग्लोबल डाटा प्रदान करती है जिसमें सभी तरह के बिजनेस के क्षेत्र और उनकी इंडस्ट्री का डाटा उपलब्ध करवाती है। 
  7. Business Standard Research Bureau : यह वेबसाइट भी अपनी रिसर्च रिपोर्ट और विश्लेषण को समय-समय पर भारतीय बाजार में प्रकाशित करती है जैसे आर्थिक आंकड़े, मार्केट रिसर्च आदि इन सभी डाटा के लिए यह सब्सक्रिप्शन मॉडल को अपनाती है जिसमें सब्सक्रिप्शन लेने पर प्रीमियम कंटेंट यूजर को दिखाया जाता है।
  8. Economic Times Reset Bureau : यह भी वेबसाइट मार्केट डाटा को रिसर्च के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है क्योंकि यह एक भारत का प्रतिष्ठित अखबार भी प्रकशित करती है जिसमें आर्टिकल है वह बिजनेस से रिलेटेड बिजनेस इंडस्ट्री के एनालिसिस और मार्केट रिपोर्ट को समय-समय पर प्रकाशित करते रहते हैं।
  9. Frost & Sullivan : यह वेबसाइट भी ग्लोबल डाटा में काफी अच्छा काम कर रही है जिसमें मार्केट रिपोर्ट इंडस्ट्री का विश्लेषण ग्रोथ का डाटा और सभी अलग-अलग सेक्टर में प्रकाशित करती है जैसे टेक्नोलॉजी ,हेल्थ केयर, ऑटोमेटिव और भी अन्य सेक्टर।
  10. Indian Council for Research on International Economic Relations (ICRIER) : इस वेबसाइट में मुख्यतः इन्वेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर कॉम्पिटेटिव इंडस्ट्री जैसे टॉपिक को कर किया जाता है साथ ही मार्केट में आर्थिक विकास के सभी क्षेत्रों पर रिपोर्ट प्रकाशित की जाती है। 

यह भी पढ़े।

CGTMSE योजना क्या है और बिजनेस को बढ़ाने में इसका क्या योगदान है ?

10 ऐसी वेबसाइट जो मार्केट साइज और रिसर्च ( Market Research ) के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है तो आईए जानते हैं।

वेबसाइटविवरणआधिकारिक वेबसाइट
स्टेटिस्टा इंडियाविभिन्न उद्योगों में पूर्ण सांख्यिकी और बाजार अनुसंधान, बाजार का आकार, रुझान, पूर्वानुमान और उपभोक्ता व्यवहार पर डेटा।Statista India
इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (IBEF)सरकार द्वारा चलाई जाने वाली संगठन जो विभिन्न क्षेत्रों में बाजार अनुसंधान रिपोर्ट, उद्योग विश्लेषण और आर्थिक डेटा प्रदान करती है।IBEF
नेशनल सैंपल सर्वे संगठन (NSSO)बड़ी पैमाने पर सर्वेक्षण करता है और सोशियो-आर्थिक पहलुओं पर डेटा जुटाता है, जिसमें उपभोक्ता खर्च पैटर्न और रोजगार रुझान शामिल हैं।NSSO
माइनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेस (MSME)छोटे व्यापार क्षेत्र पर डेटा प्रदान करते हुए रिपोर्ट और प्रकाशन जारी करता है, जिसमें बाजार का आकार, वृद्धि रुझान और उद्यमियों के लिए अवसर शामिल हैं।MSME
नील्सन इंडियाभारत में उपभोक्ता व्यवहार, खुदरा रुझान और बाजार के गतिविधियों की खोजों में विशेषज्ञ विश्लेषण प्रदान करने वाली वैश्विक बाजार अनुसंधान कंपनी।Nielsen India
मार्केटरिसर्च.कॉमविश्वभर में विभिन्न प्रकाशकों से बाजार अनुसंधान रिपोर्टों का समूहीकरण करने वाला प्लेटफ़ॉर्म, जिसमें भारतीय बाजारों को कवर करने वाली रिपोर्ट शामिल हैं।MarketResearch.com
बिजनेस स्टैंडर्ड रिसर्च ब्यूरोभारतीय उद्योगों, अर्थव्यवस्था और बाजारों पर रिसर्च रिपोर्टों और विश्लेषण प्रकाशित करने वाला, जो स्टार्टअप्स के लिए मूल्यवान जानकारी प्रदान करता है।Business Standard Research Bureau
इकोनॉमिक टाइम्स रिसर्च ब्यूरोभारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों पर रिसर्च लेख, उद्योग विश्लेषण और बाजार रिपोर्ट देने वाला, जो स्टार्टअप्स के लिए मूल्यवान इंश

Q . 1 नया स्टार्टअप ( Startup ) शुरू करने से पहले मार्केट रिसर्च ( Market Research ) और मार्केट साइज ( Market Size ) के लिए कैसे रिसर्च करें ?

Ans .

स्रोत
आधिकारिक वेबसाइट
स्टेटिस्टा इंडिया
Statista India
इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन (IBEF)
IBEF
नेशनल सैंपल सर्वे संगठन (NSSO)
NSSO
माइनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेस (MSME)
MSME
नील्सन इंडिया
Nielsen India
मार्केटरिसर्च.कॉम
MarketResearch.com
बिजनेस स्टैंडर्ड रिसर्च ब्यूरो
Business Standard Research Bureau
इकोनॉमिक टाइम्स रिसर्च ब्यूरो
Economic Times Research Bureau

Leave a Comment