Elon Musk की टेस्ला मोटर आ सकती है राजस्थान में क्या है सरकार की नीति जानिए ?

Tesla In Rajasthan : इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला मोटर (Tesla Motor ) भारत में अपना प्लांट लगाने के लिए जोरदार तरीके से कोशिश कर रही है ऐसे में राजस्थान सरकार भी टेस्ला मोटर को राजस्थान में लाने के लिए कड़ा प्रयास कर रही है जिसके लिए खुद सीएम भजन लाल शर्मा सक्रिय है।

Tesla In Rajasthan : इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला को राजस्थान में लाने के लिए तेजी से प्रयास किया जा रहे हैं जिसके लिए ब्यूरो का इन्वेस्टमेंट प्रमोशन (BIP) के प्रतिनिधियों ने बताया है कि टेस्ला का प्लांट राजस्थान में लगने के लिए कई प्रकार के सहूलियत दी जा रही है जिसके लिए राजस्थान की लोकप्रिय स्कीम राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (RIPS) के तहत कस्टमाइज पैकेज देने के लिए भी तैयारी की जा रही है इस स्कीम में एसजीएसटी की राशि पर छूट दी जा सकती,साथ ही सस्ती दरों पर भूमिका आवंटन टर्नओवर लिंक जैसी बड़ी छूट भी दी जा सकती है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

यह भी पढ़ें।

Ola Electric S1X Scooter हुआ सस्ता अब सिर्फ 69,999 से शुरु जानिए कब तक है ऑफर ?

Elon Musk की टेस्ला मोटर को कुछ इस प्रकार से होगी रियायत |

टेस्ला यदि अपना प्रोजेक्ट राजस्थान में लगती है और वह अपना जमीन का हस्तांतरण ग्रुप की किसी अन्य कंपनी को करती है तो निश्चित लीज शुल्क पर 150% की बजाय 100% तक ली जा सकती है साथ ही राज्य सरकार को दी गई जीएसटी में 75% राशि कंपनी को वापस मिल सकती है वही बात करें इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी तो वह भी 40 पैसे प्रति यूनिट है जो 10 साल तक पूरी तरह से माफ है साथ ही में सस्ती दर पर भूमिका आवंटन भी किया जा सकता है।

राजस्थान का भिवाड़ी हो सकता है टेस्ला के लिए अच्छा विकल्प। 

राजस्थान का भिवाड़ी ( Bhiwadi ) अपने ऑटो सेक्टर ( Auto Sector ) के लिए पहले ही विख्यात है वहीं औद्योगिक निवेश क्षेत्र में Ev Zone भी उपलब्ध है जहां पर तत्काल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई जा सकती है वही बात करें खुशखेरा भिवाड़ी नीमराना निवेश क्षेत्र के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसका एरिया 558 हेक्टेयर तक है।

टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क का मानना है कि भारत भी इलैक्ट्रिक कर का एक बड़ा बाजार है जिसमें इलैक्ट्रिक कारों की बिक्री के लिए अपार संभावना है जिसके लिए टेस्ला उत्सुक है कब भारत में एंट्री के लिए रास्ता साफ हो लेकिन टेस्ला के लिए लंबे समय बाद खुशखबरी आई है कि भारत ने टेस्ला की कुछ शर्तों को मान लिया है इसके बाद टेस्ला के लिए भारत में एंट्री के लिए रास्ता बन चुका है नई नीति के तहत कंपनी काम आयात शुल्क पर 8,000 कारों का आयात कर सकती है। 

यह भी पढ़ें।

Electric Car : इलेक्ट्रिक कारों ने तोड़ दिए सारे बिक्री के रिकॉर्ड जानिए क्या है ?

भारत की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के कारण टेस्ला को मिलेगा बड़ा फायदा |

भारत की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी ( Indian Ev Policy ) कंपनी को कम आयात शुल्क पर 8000 कारों का आयात करने की छूट मिलेगी इस नई ईवी पॉलिसी में कंपनियों की इलेक्ट्रिक वहां पर आयात शुल्क को काफी कम कर दिया है लेकिन यह सिर्फ उन कंपनियों के लिए है जो देश में 50 करोड डॉलर का निवेश करेगा और 3 साल के अंदर घरेलू मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना की शर्तों को पूरा करेगा।

Leave a Comment