IPO में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर आ रहे हैं 5 ऐसे IPO जो आपका पैसा डबल कर सकते हैं।

IPO Watch : अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है इस हफ्ते 6 आईपीओ लिस्टिंग के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं आईए जानते हैं कौन-कौन से आईपीओ है।

Veritaas Advertising IPO : यह आईपीओ भी एसएमई  सेक्टर की कंपनी का आईपीओ है जो की 13 से 15 मई तक खुला रहेगा वहीं बात करें तो इस आईपीओ में एक लौट के लिए 1200 शेयर का साइज रहेगा इस आईपीओ के जरिए कंपनी 8.48 करोड रुपए जुटाएगी जिसका प्राइस बैंड 109 रुपए से लेकर 114 रुपए प्रति शेयर रखा गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Go Digit IPO : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली यह कंपनी भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है जिसमे कम्पनी IPO के ज़रिए 2614 करोड रुपए जुटाने जा रही है आईपीओ का प्राइस बैंड 258 से 272 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है इस आईपीओ में 1125 करोड़ के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे जबकि 5.48 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल किया जाएगा शेयर की लिस्टिंग 23 मई को NSE और BSE एक्सचेंज पर की जाएगी।

Mandeep Auto Industries IPO : यह कंपनी भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है जो की 13 से 18 मई तक खुला रहेगा यह इशू भी 25.25 करोड रुपए का रहेगा जिसके लिए कंपनी 67 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय कर चुकी है और शेयर का लोट साइज 2000 शेयर का रहेगा शेयर की लिस्टिंग 21 मई को NSE SME सेगमेंट पर की जाएगी।

Quest Laboratories IPO : इस कंपनी का आईपीओ भी 15 से 17 मई 2024 तक खुला रहेगा इस आईपीओ के जरिए कंपनी 44.5 करोड़ शेयर जारी करेगी जिसमें 46.6 करोड रुपए जुटाने जा रही है इस इशू में प्राइस बैंड 91 से 97 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है वही बात करें इस आईपीओ में एक लौट के साइज की तो वह 1200 शेयर की रहेगी आईपीओ की लिस्टिंग 23 में को NSE SME सेगमेंट पर की जाएगी।

Indian Emulsifier IPO : यह कंपनी भी अपना आईपीओ लेकर आ रही है जो की 13 से 16 मई तक ओपन रहेगा इस आईपीओ के जरिए कंपनी 46.39 करोड रुपए जुटाने जा रही है इस आईपीओ के लिए 125 रुपए से 132 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है साथ ही आईपीओ का लोट साइज 1000 शेयरों का रहेगा इस आईपीओ की लिस्टिंग से NSE SME सेगमेंट में 22 मई को की जाएगी।

अगर आप भी आईपीओ और शेयर बाजार से जुड़ी हुई ताजा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को आज ही ज्वाइन कीजिए।

Leave a Comment