IPO New Listing : 75 का शेयर 365 पर हुआ लिस्ट निवेशक हुए माला माल ।

Winsol Engineers : मंगलवार को शेयर बाजार में दो कंपनियों की लिस्टिंग हुई और दोनों ही लिस्टिंग शानदार रही शेयर अपने इश्यू प्राइस से जबरदस्त प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए दोनों ही कंपनी एमएसएमई प्लेटफार्म पर लिस्ट हुई जिसमे विनसोल इंजीनियरिंग जिसका शेयर 387 फ़ीसदी के प्रीमियर पर लिस्ट हुआ इस आईपीओ में 23.36 करोड़ के शेयर ऑफर किए गए थे जिसमें से 31.15 लाख फ्रेश इश्यू थे वही बात करें आईपीओ की तो यह 682 गुना से भी अधिक सब्सक्राइब हुआ था जिसमें छोटे बड़े निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया था रिटेल कैटेगरी में यह आईपीओ 1088 * सब्सक्राइब हुआ था वही बात करें QIB की तो वहां पर भी आईपीओ 207 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

यह भी पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

IPO में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर आ रहे हैं 5 ऐसे IPO जो आपका पैसा डबल कर सकते हैं।

Winsol Engineers यह कंपनी 2015 में शुरू हुई थी जो की ग्रीन एनर्जी सेक्टर जैसे सोलर, विंड पावर के क्षेत्र में कार्य कर रही थी यह कंपनी इन सभी उपकरणों को खरीदना बनना और व्यापार करने के कार्य में सक्रिय थी और साथ ही सिविल इलेक्ट्रिकल सर्विस स्टेशन की परियोजनाओं पर भी कंपनी तेजी से कार्य कर रही थी।

Finelisting Technologies : इस कंपनी का भी आईपीओ बाजार में अच्छे प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ जिसका इश्यू प्राइस 123 रुपए था और लिस्टिंग पर 127 रुपए पर लिस्ट हुआ जो की निवेश के समय को देखते हुए कोई बड़ा निवेश नहीं कहा जा सकता कंपनी 2018 में शुरू हुई थी जो की लग्जरी कारों की रिटेल बिक्री ,सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में कार्य करती है यह कंपनी सेडान ,कन्वर्टिबल कार को बेचने का भी कार्य करती है।

यह भी पढ़े।

Vedanta Share Price: डिविडेंड के प्रस्ताव के बाद शेयर बने रॉकेट जान की पूरी खबर ।

अगर आप भी शेयर बाजार से जुड़ी हुई ताजा खबरें प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल को आज ही ज्वाइन कीजिए।

Leave a Comment